Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर ला गए प्रस्ताव को लेकर मचे बवाल के बीच जम्मू में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर सरकार के फैसलों के खिलाफ अब पार्टी प्रदर्शन करेगी. 


जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 की बहाली पर ला गए प्रस्ताव पर उठे बवाल को लेकर आज जम्मू में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ नारे लगाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका. 


भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि जिस तरीके से नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में यह प्रस्ताव लाया वह तरीका असंवैधानिक था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस प्रस्ताव को लाने से पहले उनके विधायकों को इस बाबत जानकारी नहीं दी गई. 


बीजेपी ने आरोप लगाया के धारा 370 की बहाली करके कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस जम्मू कश्मीर को उस दौर में धकेलना चाहते हैं, जिस दौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को निकाला है. उनके मुताबिक धारा 370 की बहाली के साथ ही जम्मू कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद बढ़ेगा और यहां विकास की गतिविधियां रुक जाएगी.


बीजेपी का दावा है की धारा 370 हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में विकास की शुरुआत हुई है और नेशनल कांफ्रेंस यह नहीं चाहती. जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुई धक्कामुक्की की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीजेपी ने कहा है कि वह सरकार की उन नीतियों का विरोध अब सड़कों पर करेंगे जो नीतियां जनता की विरोधी हो.


इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रदेश के विशेष दर्जे के प्रस्ताव पर जमकर हुआ हंगामा, कार्यवाही स्थगित