Bus Fell Into Ditch: जम्म-कश्मीर के रियासी (Reasi) के आलिया (Alia) इलाके में आज एक बस खाई में गिर गई (Bus falls into ditch). बस के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के तरयाथ इलाके के पास एक बस के खाई में गिरने से एक महिला और एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. हादसे में मरने वालों की अभी शिनाख्त की जा रही है. 


श्रद्धालुओं को मंदिर लेकर जा रही थी बस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह बस राजौरी के अरगी गांव से श्रद्धालुओं को रियासी जिले के शिव खोरी मंदिर लेकर जा रही थी. वहीं सभी घायलों को तरयथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है.  वहीं, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि इलाज के बाद घायल बेहत महसूस कर रहे हैं और उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है.


हफ्ते भर पहले उधमपुर में हुआ था ऐसा ही बस हादसा
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ऐसा ही एक बस हादसा हुआ था जिसमें 17 लोग घायल हो गये थे. यह हादसा गलावन-पांचरी इलाके में हुई थी. हादसे का शिकार हुई बस उधमपुर से खोरगली जा रही थी


इससे पिछले महीने भी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक मिनी बस एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें एक महिला समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 15 लोग घायल हो गए थे. बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला समेत चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया, जबकि 16 अन्य घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गयी.


यह भी पढ़ें:


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर प्रशासन का फैसला, समय से पहले रिटायर होंगे दो अधिकारी, जानिए क्या है मामला?