Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ शुष्क मौसम रहने की संभावना है. यह जानकारी मौसम विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को दी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ शुष्क मौसम रहने की संभावना है." श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 3.7, पहलगाम में माइनस 3.5 और गुलमर्ग में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान माइनस 11.5, कारगिल में माइनस 6.8 और लेह में माइनस 9.2 रहा. जम्मू में 8.9, कटरा में 9.1, बटोटे में 4.7, बनिहाल में 6.2 और भद्रवाह में 2.6 न्यूनतम तापमान रहा.


जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण गांवों का संपर्क टूटा
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण यहां के प्रमुख राजमार्ग बंद हो गए और गांवों का संपर्क टूट गया. इस दौरान एहतियात के तौर पर कुछ जिलों के स्कूल भी बंद रहे. इतना ही नहीं जम्मू और कश्मीर में गुलमर्ग का स्की शहर रात भर भारी बर्फबारी से बर्फ की मोटी परत में लिपटा रहा.


हिमाचल प्रदेश में माइनस डिग्री पर पहुंचा तापमान
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर शुरू हो चुकी है. बर्फबारी से जहां एक ओर पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लगे हैं तो वहीं इससे इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं. लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की वजह से तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश भर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने से कई जिलों में मौसम खराब हो गया है और ठंड बढ़ गई है. 


कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना
पिछले हफ्ते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई थी. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया था.


कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया लश्कर का हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे, प्रवासी मजदूरों पर चलाई थी गोलियां