भीषण शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में अपने कार्यक्रम किए रद्द
J&K News: जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर के कारण मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और श्रीनगर में ही रहने का फैसला किया है.
Omar Abdullah News: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और यहां भीषण शीत लहर के मद्देनजर बिजली विभाग तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के कामकाज की निगरानी करने के मकसद से श्रीनगर में ही रहने का फैसला किया है.
कश्मीर घाटी इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है और शनिवार को श्रीनगर शहर में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया - जो तीन दशक से अधिक समय में यहां सबसे ठंडी रात रही. घाटी के अन्य स्थानों पर भी तापमान शून्य से नीचे रहा, जिसके कारण कई इलाकों में जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में भी पानी जम गया जबकि बार-बार होती बिजली कटौती से स्थिति और भी खराब हो गई है.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कश्मीर घाटी में भीषण ठंड और इसके कारण बिजली-पानी की आपूर्ति में कठिनाइयों के मद्देनजर मैंने जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रमों को रद्द करने तथा अगले सप्ताह के लिए श्रीनगर में रहने का फैसला किया है. मैं व्यक्तिगत रूप से बिजली विभाग और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कामकाज की निगरानी कर सकूंगा.’
अब्दुल्ला ने कहा कि वह राजस्थान के जैसलमेर से वापस लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री जैसलमेर में जीएसटी परिषद की बैठक में शिरकत करने गए थे. उन्होंने कहा, ''मैं जैसलमेर से वापस आ रहा हूं और कल सुबह श्रीनगर पहुंच जाऊंगा.'' उन्होंने कहा, ''मैं समझता हूं कि जम्मू में मेरे कार्यक्रम रद्द करने से आयोजकों को कुछ असुविधा होगी और मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा करना सही है....''
इसे भी पढ़ें: भीषण ठंड और बिजली कटौती के बीच कश्मीरियों ने अपनाया पुराना तरीका, कांगड़ी और हमाम बना सहारा