Jammu-Kashmir Weather: देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शून्य से नीचे के तापमान के साथ मौसम शुष्क और ठंडा बना हुआ है.यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग ने दी है.मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ऐसे ही मौसम शुष्क और ठंडा बने रहने की संभावना हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.2, पहलगाम में माइनस 4.5 और गुलमर्ग में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है.


अनंतनाग में आज न्यूनतम तापमान पहुंचा माइनस दो डिग्री


मौसम विभाग के मुताबिक अनंतनाग में आज न्यूनतम माइनस दो और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.  वहीं कुपवाड़ा में आज तापमान माइनस चार और 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उधमपुर में आज  न्यूनतम पांच और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही इन जिलों में आज मौसम साफ रहेगा. वहीं लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 10.6 और लेह में माइनस 10.2 तापमान है. जम्मू में 7.2, कटरा में 7.8, बटोटे में 4.6, बनिहाल में 0.4 और भद्रवाह में 2.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.


हिमाचल प्रदेश में भी सर्दी का सितम


वहीं हिमाचल प्रदेश में भी सर्दी सितम ढा रही है. वहीं राजधानी शिमला में  आज तापमान 7 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बिलासपुर में न्यूनतम 2 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां हल्का कोहरा छाया रहेगा. वहीं चंबा में तापमान 2 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और यहां आज मौसम साफ रहेगा.


धर्मशाला में आज न्यूनतम 7 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं कांगड़ा में तापमान 4 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां शीत लहर चल सकती है.


Jammu Kashmir: आतंकी संगठन ने कश्मीरी पंडितों को दी धमकी, कहा- सरकारी कॉलोनियों को 'कब्रिस्तान' में बदल देंगे