Jammu-Kashmir Politics: जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा सोमवार को ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ बनाने की घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से उनपर जुबानी हमला बोला गया है. जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री (आजाद) की पार्टी दल-बदलुओं का समूह है, जो बेनकाब हो गया है. मालूम हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री एवं विधायक आजाद के साथ चले गये हैं.
वानी ने कहा कि कांग्रेस ने सभी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू किया है. वह पार्टी छोड़कर चले गये लोगों की हार सुनिश्चित करने के लिए नये चेहरों को सामने लाएगी.
रियासी जिले के कटरा में पार्टी के सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (डीएसएसपी) के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह जामवाल एवं उनके समर्थकों का कांग्रेस में स्वागत किया. डीएसएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जामवाल को 21 सितंबर को निष्कासित कर दिया था.
Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे 27 सितंबर तक चार घंटे के लिए हर दिन रहेगा बंद, जानें वजह
पीएम मोदी ने आपके लिए आंसू बहाए थे
आजाद एवं उनके साथियों का नाम लिये बिना वानी ने कहा कि दल-बदलुओं ने एक पार्टी की घोषणा की है और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे बेनकाब हो गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (संसद में) आपके लिए आंसू बहाये थे क्योंकि आप कांग्रेस के बजाय उनके करीब थे। आप पर पुरस्कारों की बौछार की गयी.उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के विरूद्ध आपकी साजिश अच्छी तरह जानता हूं. मालूम हो कि अगस्त में आजाद के कांग्रेस छोड़ने से पहले तक वानी उनके विश्वासपात्र थे.
कांग्रेस एक आंदोलन है
वानी ने कहा कि कांग्रेस एक आंदोलन है और एक ऐसी पार्टी है जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया और राहुल गांधी देश को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर हैं.
उन्होंने कहा कि प्रथम नवरात्र के मौके पर कटरा से लोगों से संपर्क करने का अभियान शुरू किया गया है. हम सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे और हम इतने मजबूत बनकर उभरेंगे कि विरोधियों को हरा देंगे.
ये भी पढ़ें
Srinagar Jamia Masjid: इस साल 14 शुक्रवार बंद रही श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद, प्रबंधन का दावा