Jammu and Kashmir News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज जम्मू जिले में प्रवेश करेगी. राहुल आज सुबह जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर से 22 किलोमीटर की पदयात्रा कर जम्मू पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी आज जम्मू के सतवारी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को संबोधित करने के बाद राहुल जम्मू के सिद्धरा इलाके में रात बिताएंगे. गौरतलब है कि राहुल आज नरवाल (Jammu Narwal Bomb Blast) से होते हुए जाएंगे जहां शनिवार को दो धमाके हुए थे. इसके साथ ही राहुल गांधी सिद्धरा इलाके में रात गुजारेंगे जहां 28 दिसंबर को चार आतंकियों को ट्रक में मार गिराया गया था. 


बता दें कि इससे पहले शनिवार को नरवाल में बम ब्‍लास्‍ट हुआ था, जिसके बाद जांच एजेंसियों ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि सुरक्षा एजेंसियां जो भी कहेंगी हम उसका पालन करेंगे. वहीं राज्य की पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और सीआरपीएफ यात्रा पर कड़ी निगरानी रख रही हैं.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 जनवरी को 'भारत जोड़ो यात्रा' के समापन पर श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस मौके पर 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी राज्यों में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा.


30 जनवरी को श्रीनगर में समापन
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने के दौरान 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद समाप्त होगी. के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने देश के नागरिकों के बीच राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश को फैलाया है. समाज के सभी वर्गों के जबरदस्त समर्थन और लोगों की हार्दिक भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक यात्रा और भारतीय राजनीति में निर्णायक बना दिया है.’’


Bharat Jodo Yatra: हाई सिक्योरिटी के बीच हिरानगर से हुई भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत, सुरक्षाबलों ने पूरे राजमार्ग को किया सील