Jammu Kashmir Corona News: कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन सख्त, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य
Jammu and Kashmir Corona Update: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 505 नए मामले सामने आने सामने आए. इसे देखते हुए अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को 505 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नए मामलों में से 277 जम्मू संभाग से जबकि 228 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में वायरस के नए प्रकोप को रोकने के लिए, अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर में अब 2,077 सक्रिय पॉजिटिव केस हैं. महामारी के प्रकोप के बाद से, जम्मू-कश्मीर में 458,456 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 451,618 ठीक हो गए हैं, जबकि 4,761 रोगियों ने खतरनाक वायरस के कारण दम तोड़ दिया है.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के आंकड़े
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,566 नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे तक के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, 45 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,870 हो गयी है. संक्रमितों की कुल संख्या 4,38,25,185 पर पहुंच गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 फीसदी है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.46 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,227 की वृद्धि हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.25 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.51 फीसदी दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,50,434 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.2 फीसदी है.