J&K Fire: जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे देश के कई राज्यों के जंगलो में आग की घटनाएं भी सामने आ रही है. जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के घोरडी प्रखंड उधमपुर के दयाधर वन क्षेत्र में भी आग लगी हुई है. वन क्षेत्र से आग की लपटे उठती देखी जा सकती है. गौरतलब है कि दयाधर वन क्षेत्र में चार दिन पहले ये आग लगी थी जिसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.


आग की लपटों से उठ रहा धुंए का गुबार


वन क्षेत्र में कई जगहों पर आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं. कई पेड़ आग से घिरे हुए हैं. वहीं आग की लपटों से काफी धुंआ भी उठ रहा है. धुंए के गुब्बार ने पूरे वनक्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है जिस वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं आग की वजह से वन क्षेत्र के पेड़-पौधों और अन्य वनस्पतियों और जीव-जंतुओं को भी नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं लेकिन अभी तक आग बुझाई नहीं जा सकी है.


गर्मियों में बढ़ जाती हैं जंगलों में आग लगने की घटनाएं


वैसे बता दें कि गर्मियों में वनक्षेत्र में आग लगने की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले कई बार तेज गर्मी में वनों और जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. गौरतलब है कि भारत में पिछले दो दशकों में जंगलों और वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.


ये भी पढ़ें


J&K News: भाषा विवाद को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला, कहा- भारत सिर्फ एक भाषा, संस्कृति और धर्म से बढ़कर है


Jammu Kashmir News: बीएसएफ जवान की 2 मई को होनी है शादी, समय पर घर पहुंचाने की खातिर विशेष एयरलिफ्ट का आदेश