जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने किया दफ्तरों का औचक दौरा, कई गैरहाजिर कर्मचारी सस्पेंड
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने गुरुवार को कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती होगी और सरकार एक्शन लेगी.
Jammu and Kashmir Latest News: जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने गुरुवार को कई सरकारी दफ्तरों का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई करते हुए कई गैरहाजिर कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया. सुरिंदर चौधरी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा.
प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अपना काम का संभालते ही उमर सरकार एक्शन मोड में है. गुरुवार तड़के जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने जम्मू में सड़क निर्माण भवन और गांधीनगर स्थित सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि वह सड़क निर्माण भवन के चीफ इंजीनियर के दफ्तर में वह पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि दफ्तर पहुंचकर मैं इस बात से हैरान रह गया कि वहां पर कर्मचारी ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि दफ्तर में कई वरिष्ठ अधिकारी भी नहीं थे.
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि उन्होंने इस दौरे के दौरान किसी को सस्पेंड करने का मन नहीं बनाया था. लेकिन कहा कि वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों ने उनसे झूठ बोला और छुट्टी की एप्लीकेशन को लेकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उन एप्लीकेशंस पर किसी के दस्तखत नहीं थे इसके बाद उन्हें कई कर्मचारियों को सस्पेंड करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि उस दफ्तर में 70% कर्मचारी गैर हाजिर थे. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती होगी और सरकार एक्शन लेगी. उन्होंने कहा कि हम चुने हुए लोग हैं और हमें लोगों को जवाब देना है. उन्होंने कहा कि अगर अफसर यह समझते हैं कि जम्मू कश्मीर में पुराना राज है तो वह गलतफहमी में है क्योंकि आप जम्मू कश्मीर में लोगों का राज आ गया है. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति को देखकर उन्हें लगता है कि उन्हें हर ऑफिस में जाना पड़ेगा. सुरिंदर चौधरी ने कहा कि कैबिनेट बेशक छोटी है लेकिन वह लोगों तक पहुंचेंगे और सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Kashmir Weather: कश्मीर घाटी में एक महीने पहले शुरू हुई कड़ाके की ठंड, अगले 24 घंटे में बर्फबारी की संभावना