जम्मू: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG Jail Hemant Kumar Lohia) को आज जम्मू (Jammu) में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.इसके बाद उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. इस बीच जम्मू पुलिस (Jammu Police) ने दावा किया है कि उनके संदिग्ध हत्यारे घरेलू नौकर से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस हत्याकांड में कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है.पुलिस उनके नौकर से पूछताछ कर रही है.


पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई


हेमंत कुमार लोहिया सोमवार शाम करीब 10 बजे जम्मू के उदयवाला में अपने दोस्त राजीव खजुरिया के घर अपने घरेलू नौकर के हाथों मारे गए थे. वो जम्मू कश्मीर पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी थे और डीजी जेल के पद पर तैनात थे. उनका अंतिम संस्कार जम्मू में बुधवार को किया गया.अंतिम संस्कार से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें जिला पुलिस लाइन में सलामी दी. इसके बाद उनके परिवार वालों पुलिस के अधिकारियों और उनके जाने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.


पुलिस का क्या कहना है


हेमंत कुमार लोहिया का पार्थिव शरीर बुधवार जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से उनके दोस्त राजीव खजुरिया के घर लाया गया.वहां उनके परिवार वाले ठहरे हुए हैं. इस बीच जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि हेमंत कुमार लोहिया के हत्या के आरोपी उनके घरेलू नौकर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा है कि अबतक की पूछताछ में कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है.उन्होंने कहा है कि आरोपी नौकर के बयानों को सबूतों के साथ मिलाया जा रहा है.


गौरतलब है कि सोमवार शाम इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दहिया का नौकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था.उसे मंगलवार को जम्मू पुलिस ने उदयवाला से करीब 18 किलोमीटर दूर कानाचक से गिरफ्तार किया था. वहां वह इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खेतों में छिपा हुआ था.


ये भी पढ़ें


Pratapgarh: जम्मू-कश्मीर के DG जेल की हत्या पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद का सरकार पर हमला, कहा-यह केंद्र को खुली चुनौती


जम्मू-कश्मीर: पहले खत्म किया अनुच्छेद 370, अब अपने दम पर सरकार बनाने के लिए चला तगड़ा दांव