Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को 2 बार हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों भूकंपों का केंद्र किश्तवाड़ में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार किश्तवाड़ में रात 11 बजकर एक मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. उसने बताया कि भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इससे पहले शाम पांच बजकर 20 मिनट पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र भी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.


क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती है जो लगातार घूमती रहती है. ये प्लेट्स जहां जाकर टकराती है उसे जोन फॉल्ट लाइन कहा जाता है. ये प्लेट्स जब बार-बार जाकर टकराती है तो इसके कोने मुड़ जाने से दबाव ज्यादा बढ़ जाता है जिससे प्लेट्स टूटने लगती है और इसके नीचे की ऊर्जा बाहर जाने के लिए रास्ता खोजती है. इस दौरान जो डिस्टर्बेंस होता है उससे भूकंप आता है.


‘भूकंप की तीव्रता कितनी है कैसे मापते हैं’
भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. बता दें कि रिक्‍टर स्‍केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमान माना जाता है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल भी कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानि एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. धरती ते अंदर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापते है.


जम्‍मू कश्‍मीर में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है. शुक्रवार को किश्तवाड़ और डोडा में आए भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Watch: जब फारूक अब्दुल्ला ने गाया श्रीराम का भजन, आसपास बैठे लोगों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया