Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. दरअसल अवंतीपोरा के बरागाम इलाके में आतंकियों के छिपने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सेना वहां पहुंची तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है.
इससे पहले हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकी हमले में मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद घायल हो गए. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
वहीं आठ दिसंबर को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शोपियां के चक-ए-चोलां गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई जिसके बाद जवाबी फायर किया गया. अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से दिनभर चली गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए. कश्मीर पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान आमिर हुसैन, रईस अहमद और हसीब युसूफ के रूप में की है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: पैरोल पर आया था बाहर, अपनी मौत दिखाने के लिए कर दी मिस्त्री की हत्या की
Delhi Crime News: 10वीं क्लास के 4 छात्रों पर स्कूल के बाहर चाकू से हमला, एक अस्पताल में भर्ती