Jammu and Kashmir के गुलमर्ग में खुला भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट, जानिए-क्या है खासियत
Jammu and Kashmir News: होटल मैनेजर ने कहा, हम पर्यटकों को एक अलग तरह का अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं. कांच के सामने वाले इन अनोखे रेस्तरां को स्थानीय लोग भी पसंद करते हैं.
Jammu and Kashmir News: भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां (Glass Igloo Restaurant) इन दिनों विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. कांच की दीवार वाले इस रेस्टोरेंट को गुलमर्ग (Gulmarg) के कोलाहोई ग्रीन हाइट्स होटल ने बर्फ के बीच में बनाया है. दो साल पहले इसी होटल ने गुलमर्ग में एक स्नो इग्लू बनाया था, जिसके प्रबंधन का दावा था कि यह एशिया का सबसे बड़ा स्नो इग्लू है.
होटल मैनेजर ने क्या कहा
होटल प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने फिनलैंड से अवधारणा ली और अपने होटल के आंगन में तीन इग्लू बनाए- इससे पहले ऐसा कहीं नहीं देखा गया. फिर, उन्होंने गुलमर्ग गंडोला केबल कार परियोजना के पहले चरण में भी तीन इग्लू बनाए.
होटल मैनेजर ने कहा, इस अनूठे इग्लू के लिए आयातित फैब्रिकेटेड सामग्री का उपयोग किया गया है. कांच के सामने वाला यह अनूठा रेस्तरां इंटीरियर को अछूता रखता है और सबसे अच्छा दृश्य प्रस्तुत करता है. इन ग्लास इग्लू में एक बार में आठ लोग बैठ सकते हैं. हम पर्यटकों को एक अलग तरह का अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं. कांच के सामने वाले इन अनोखे रेस्तरां को स्थानीय लोग भी पसंद करते हैं.
बता दें कि यह ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट बहुत खूबसूरत है. इसबार बर्फबारी की वजह से गुलमर्ग पूरी तरह बर्फ से ढंक गया है. ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट में जाना पर्यटकों के लिए एक अलग ही अनुभव है. इसे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. पर्यटकों को यह किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है, क्योंकि एक तो यहां तापमान सामान्य है और दूसरे यहां से काफी खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है. इसमें लोग भोजन का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं. इसके चारो तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
Jammu-kashmir: शहादत को सलाम! जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शहीदों के नाम किए 57 स्कूल और सड़कें