जम्मू-कश्मीर HC बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट्ट गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट्ट को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कठुआ जेल में रखा गया है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट्ट को बुधवार (18 जुलाई) को देर रात रावलपोरा इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. अशरफ भट्ट पर जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अशरफ भट्ट को जम्मू क्षेत्र की कठुआ जेल में रखा गया है. अशरफ भट्ट गिरफ्तार होने वाले बार एसोसिएशन के तीसरे वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. साल 2020 में आतंकवादियों द्वारा की गई अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या के सिलसिले में बार के पूर्व अध्यक्ष नजीर अहमद रोंगा को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.
पिछले महीने भी हुई थी गिरफ्तारी
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नजीर अहमद रोंगा पर भी पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था. पिछले महीने बार के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल को भी गिरफ्तार किया गया था. मियां कयूम को अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या के मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
कादरी की 2 सितंबर, 2020 को श्रीनगर के हवाल इलाके में उनके घर पर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. कादरी टेलीविजन बहसों में लोकप्रिय थे और अक्सर कहते थे कि मियां कयूम उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं. कादरी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के रूप में कयूम के कामकाज की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना करते थे.
PSA क्या है?
सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के अंतर्गत बिना किसी मुकदमे के के व्यक्ति को दो साल तक गिरफ्तार या नजरबंद किया जा सकता है. यह कानून सन् 1970 के दशक में जम्मू-कश्मीर में लकड़ियों की तस्करी रोकने के लिए लागू किया गया था. गौरतलब है कि इस अधिनियम की शुरुआत फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने की थी.