Jammu Kashmir Suspicious Bag: जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ (Kathua) में आज (30 जनवरी) की सुबह 8 बजे बॉर्डर के पास एक संदिग्ध पॉलिथीन बैग मिला है. यह बैग शेरपुर इलाके में बने नाले में मिला है. इस बैग में आईईडी मिला है, जिसे इस नाले पर बने पुल के नीचे रखा गया था. आशंका जताई जा रही हैं कि पुल को क्षति पहुंचाने के मकसद से यह आईईडी लगाई गईं थी. गौरतलब है कि इस नाले का इस्तेमाल आतंकी घुसपैठ के लिए भी करते है.   


डिप्टी एसपी ऑपरेशन कठुआ ने आज सुबह 8 बजे तलाशी अभियान के दौरान बेन नाला सीमा सड़क से लगभग 150/200 मीटर की दूरी पर पीएस हीरानगर (उप-मंडल सीमा) के शेरपुर की ओर एक संदिग्ध पॉलिथीन बैग पाया गया. इसके बाद जांच के लिए तुरंत बीडी स्क्वाड/डॉग स्क्वाड को मौके के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद से पुलिस पूरे इलाके में तलाशी कर रही है. 


संवेदनशील माने जाते हैं ये इलाके   
दरअसल घुसपैठ रोकने के लिए दिन-रात नाकेबंदी, पशु तस्करी, आपराधिक घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को कायम रखने, संदिग्ध ड्रोन आदि देखे जाने पर बॉर्डर पुलिस को तलाशी अभियान चलाना पड़ता है. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की वजह से हीरानगर सांबा सेक्टर काफी संवेदनशील इलाका है. सीमा पर बहने वाले पहाड़पुर का भाग नाला, छाप नाला, पानसर की चोरगली, मनियारी नर्सरी, करोल कृष्णा, बोबिया लोंडी के बीच तरनाह नाला, बोइनाला, राजपुरा का बबरनाला आदि आतंकी घुसपैठ के रूट रहे हैं.


तीन दिन पहले हुई थी बड़ी कार्रवाई
वहीं अब तीन दिन पहले कुपवाड़ा पुलिस ने जिले के करनाह इलाके में आतंकवादियों से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोला-बारूद  भी बरामद किया था. आरोपियों के पास से एके कैटेगरी की राइफल, दो पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया. 



ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार कल देंगे इस्तीफा? RJD ने बताया- आदरणीय तो ममता बोलीं- छुटकारा मिला, बिहार के सियासी संग्राम की 10 बड़ी अपडेट