Jammu and Kashmir: कश्मीर के घायल छात्र को ढाका से एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली, पिता ने जताया PM मोदी का आभार
Jammu and Kashmir: घायल शोएब के पिता ने कहा कि हमारे पास एयरलिफ्ट के पैसे नहीं थे, हमारी मदद करने के लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देता हूं. हम सदा उनके आभारी रहेंगे.
Rajouri: एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए और अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे जम्मू संभाग के राजौरी जिले के रहने वाले छात्र को ढाका से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया. इसके बाद उसे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल बेटे को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाने के लिए छात्र के बिता ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि छात्र ढाका में एक सड़क हादसे में गभीर रूस से घायल हो गया था, जबकि उसके दो साथियों की इस हादसे में मौत हो गई थी.
कार हादसे में चली गई शोएब के दो साथियों की जान
राजौरी के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मोहम्मद असलम लोन का पुत्र शोएब लोन पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के ढाका शहर में रहकर एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. ढाका में इसी महीने तीन जून को एक कार एक्सीडेंट में उसके दो साथियों की जान चली गई थी, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पिछले 10 दिनों से ढाका के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
पिता बोले- बेटे को एयरलिफ्ट कर लाना हमारे लिए संभव नहीं था
शोएब के पिता ने कहा कि उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसके अलावा ढाका में इलाज काफी महंगा भी है. हम बेटे को एयरलिफ्ट करके लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था, क्योंकि उसे लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत थी, जिसके लिए एयर एंबुलेंस की जरूरत थी. हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर सर सकें. हमने यह मामला बीजेपी के महासचिव विबोध गु्प्ता के समक्ष उठाया, जिन्होंने इसकी जानकारी पीएमओ में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अन्य नेताओं को दी.
मैं पीएम मोदी का सदा आभारी रहूंगा
उन्होंने कहा कि हमने रविवार की शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना से भी मुलाकात की, जिन्होंने गृह मंत्री को इस मामले को बताया. इसके बाद पीएमओ ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और फिर शोएब को ढाका से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया, जहां एम्स में उसका इलाज चल रहा है. शोएब के पिता ने कहा कि वह सदैव पीएम मोदी के आभारी रहेंगे. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि देश के हर नागरिक की मदद के लिए बीजेपी सरकार के प्रयास का यह स्पष्ट उदाहरण है.
यह भी पढ़ें: