Jammu Kashmir News: कटरा में पिछले 5 दिनों में 200 से अधिक श्रद्धालु कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने कसी कमर
Katra Covid News: जानकारी के मुताबिक, जम्मू के कटरा में पिछले पांच दिनों में दो सौ से अधिक श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर व्यापक अभियान चला रखा है.
Katra Covid News: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बीच जम्मू के कटरा में पिछले 5 दिनों में 200 से अधिक श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कटरा में कोरोना संक्रमण में हुई इस वृद्धि के बाद अब श्राइन बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग और कटरा पुलिस ने करोना को रोकने के लिए व्यापक व्यापक अभियान चला रखा है. बताते चलें कि पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बीच श्री माता वैष्णो देवी के बेस स्टेशन कटरा में भी पिछले सप्ताह कोरोना के करीब 200 मामले सामने आए हैं. कोरोना के इन नए मामलों में अधिकतर मामले उन श्रद्धालुओं के हैं जो देशभर से यहां माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.
कटरा में कोरोना के मामलों में आए उछाल के बाद अब स्वास्थ्य विभाग, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और कटरा पुलिस ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने दर्जनों टीमों को कटरा बस स्टैंड पर तैनात कर दिया है ताकि यहां पहुंच रहे प्रत्येक श्रद्धालुओं की टेस्टिंग की जाए. इसके साथ ही श्राइन बोर्ड ने भी एक एडवाइजरी जारी कर सभी श्रद्धालुओं को कोरोना सर्टिफिकेट आरटी पीसीआर की 72 घंटे पहले की रिपोर्ट को साथ लेकर आने को कहा है.
पुलिस भी कर रही सख्ती
कटरा में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कटरा पुलिस ने भी कमर कस ली है. कटरा पुलिस ने न केवल कटरा शहर में बल्कि कटरा से भवन तक के 14 किलोमीटर ट्रैक पर भी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी घोषणा करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कटरा शहर में कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ चालान किया जा रहा है. वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी हाल ही में एक ताजा एडवाइजरी जारी कर सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और बार-बार हाथों को सैनिटीज़ करना अनिवार्य कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
Kangana Ranaut: दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत, मांगा और समय