J&K News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. इसके अलावा क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर दो नागरिक भी घायल हुए हैं. कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में एक जैश आतंकी को मार दिया गया है. वहीं पूरे इलाके को घेर कर अभी भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पूर्व भी सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया था.


आतंकियों को दिया गया था सरेंडर का मौका


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी कुलगाम के परीवन इलाके में छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों, जिनमें पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे, ने पूरे इलाके को घेर लिया. बताया जाता है कि आतंकियों को पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इसका करारा जवाब दिया. इसमें जैश के एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. बता दें कि आपॅरेशन में सेना केतीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी रोहित चिब को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल घायल सेना के जवानों का इलाज चल रहा है. इसी दौरान दो नागरिक भी फायरिंग की चपेट में आ गए.






पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का था सदस्य


बता दें कि जिस आतंकी को मारा गया है वह पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया जा रहा है. उसके साथी फायरिंग जारी रखे हुए हैं. रात होने के कारण आपॅरेशन में मुश्किल आ रही थी. फिलहाल बताया गया है कि दो और आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन जारी है.


यह भी पढ़ें-


IRCTC Tour Package: जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो रेलवे के इस शानदार पैकेज का फायदा उठाएं, कम पैसे में देखें ‘धरती का स्वर्ग’


Jammu Kashmir Corona Update: IIT जम्मू में कोरोना के 18 नए मामले, अब ऑनलाइन होगी क्लास, वर्क फ्रॉम होम करेगी फैकल्टी