(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कम होने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, जानिए पिछले 24 घंटे का आंकड़ा
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान 706 नए मामले सामने आए. इस दौरान चार लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी.
Jammu and Kashmir Covid Update: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को भी कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखी गई और यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 706 नए मामले सामने आए. इस दौरान चार लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू संभाग में 345 मामले और तीन मौतें हुईं और कश्मीर संभाग में 361 मामले और एक मौत हुई.
कहां कितने मामले और वैक्सीनेशन
इस बीच, 209 मरीज ठीक हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 345,358 हो चुकी है, जिनमें से 336,790 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,544 ने दम तोड़ दिया है. सक्रिय मामलों की संख्या 4,024 है, जिनमें से 2,283 जम्मू संभाग से और 1,741 कश्मीर संभाग से हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 92,518 खुराकें दी गई हैं, जबकि इस अवधि के दौरान 46,857 टेस्ट किए गए हैं.
देशभर का आंकड़ा
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देशभर में अबतक कोरोना वायरस से 4,84,213 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Delhi News: लगातार बढ़ते कोरोना के बीच सरकार ने लिया फैसला, दिल्ली में बदल गए हैं यह नियम