Jammu and Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में भीषण आग से मचा हड़कंप, जद में आए कई घर
Jammu And Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा इलाके में लगी भीषण आग में कई आवासीय परिसर जलकर राख हो गया है. फायरकर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं.
![Jammu and Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में भीषण आग से मचा हड़कंप, जद में आए कई घर Jammu and Kashmir massive Fire broke out in Handwara Jammu and Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में भीषण आग से मचा हड़कंप, जद में आए कई घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/bd23ecf07c8a957c08f6e7a341afe60c1720929053863645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu and Kashmir Fire News: जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा जिले के शतिगाम राजवार के यंगेरहर वडेर इलाके में भीषण आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. इस हादसे में कई आवासीय घर घर जलकर राख होने की खबर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग की घटना खौफनाक है. इसने कुछ ही पलों में कई घर इसकी जद में आ गए.
वीडियो ये भी दिखाई दे रहा है कि आग बुझाने का काम जारी है. वहां रहने वाले काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं, लेकिन आग पूरी तरह से बेकाबू है. दूर-दूर तक उसकी लपटें दिखाई दे रही हैं.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Several residential houses were razed in a fire that broke out in the Yangerhar Wader area in Shatigam Rajwar of Handwara.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2024
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/yPFY98bN7N
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
हंदवाड़ा जिले के शतिगाम राजवार के यंगेरहर वडेर इलाके में भीषण आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी देर से आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. आग के खौफनाक मंजर देखकर लोग सहमे हुए हैं. आग की इस घटना में किसी के हताहत हाने की सूचना नहीं है. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
जम्मू कश्मीर के डोडा में बड़ी दुर्घटना, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 2 लोगों की मौत और 25 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)