Hijab Controversy: हिजाब (Hijab) के विरोध के बीच, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को कहा कि भाजपा (BJP) हिजाब जैसे मुसलमानों के सभी 'प्रतीकों' को मिटाना चाहती है.


मुफ्ती ने कहा कि, "मुझे डर है कि भाजपा हिजाब पर नहीं रुकेगी. वे मुसलमानों के अन्य प्रतीकों के लिए आएंगे और सभी को मिटा देंगे. भारतीय मुसलमानों के लिए, भारतीय होना पर्याप्त नहीं है, उन्हें भी भाजपा होना चाहिए."


जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए से स्थिति जटिल


बीजेपी पर हमला बोलते हुए, मुफ्ती ने कहा, "जम्मू और कश्मीर एक राजनीतिक मामला है लेकिन वे (भाजपा) इसे एक सामुदायिक मामला बनाना चाहते हैं." मुफ्ती के अनुसार, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से ही स्थिति और जटिल हो गई है.


 परिसीमन आयोग की सिफारिशों का मसौदा लोगों को विभाजित करने का प्रयास है


पीडीपी प्रमुख ने कहा कि परिसीमन आयोग की सिफारिशों का मसौदा जम्मू-कश्मीर के लोगों को सांप्रदायिक और सामाजिक आधार में विभाजित करने का एक प्रयास है. मुफ्ती ने कहा कि, "भारतीय संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और गारंटियों को विकृत किया जा रहा है और हाल ही में जो परिसीमन रिपोर्ट आई है वह उसी का हिस्सा है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को सांप्रदायिक स्तर पर (और) सामाजिक स्तर पर विभाजित करने की कोशिश की है ताकि लोग आपस में लड़ें. लेकिन पीडीपी का संघर्ष इसके खिलाफ होगा."


Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा खत्म करने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान


दूसरे राज्यों के लोग कश्मीर के संसाधनों का शोषण कर रहे हैं


उन्होंने यह भी दावा किया कि दूसरे राज्यों के लोग कश्मीर के संसाधनों का शोषण कर रहे हैं.  मुफ्ती ने कहा, "पंजाब, हरियाणा के लोग यहां आ रहे हैं और हमारे संसाधनों का शोषण कर रहे हैं. वे आकर टेंडर ले लेते हैं. हमारे कश्मीर के लोग शक्तिहीन हो रहे हैं."


अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के साथ राजौरी और पुंछ के विलय के बारे में मुफ्ती ने ये कहा


वहीं अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के साथ राजौरी और पुंछ के विलय के बारे में बोलते हुए मुफ्ती ने कहा, "इस परिसीमन में, उन्होंने भाजपा के अलावा अन्य सभी को बर्बाद कर दिया है. अगर आपको राजौरी और पुंछ पसंद नहीं है और आप एक विशेष निर्वाचन क्षेत्र बनाना चाहते हैं, तो प्रतीक्षा करें और आप राजौरी और पुंछ को अलग सीट दे सकते हैं. "


ये भी पढ़ें


Hijab Controversy: कश्मीर की 12वीं टॉपर ने ट्रोल्स को फटकारा, कहा- धर्म, अल्लाह मेरे निजी मुद्दे, जानें हिजाब पर क्या कहा