Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में अब जन गण मन से होगी सुबह की शुरुआत, आदेश जारी
Jammu-Kashmir National Anthem: जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में राष्ट्रगान जरूरी कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें राष्ट्रगान के अलावा और सुझाव भी दिए गए हैं.
Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान को जरूरी कर दिया गया है. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसके अनुसार, स्कूलों में सुबह की सभा के दौरान राष्ट्रगान किया जाना जरूरी है. इस सभा की अवधि 20 मिनट की गई है. दिन की शुरुआत सकारात्मक रूप से करने के लिए सुबह की सभा में राष्ट्रगान को जरूरी किया गया है.
जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि प्रार्थना सभा के जरिए छात्रों में एकता और अनुशासन की भावना पैदा होगी. इससे छात्रों में नैतिक अखंडता, मानसिक शांति और समाज के बीच एकता को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, देखा गया कि इस तरह की महत्वपूर्ण परंपरा को जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में समान रूप से नहीं चलाया जा रहा है कि जिसकी वजह से अब सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं, जो स्कूलों में सभी के लिए सामान रूप से मान्य होंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ दिए गए ये निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सर्कुलर में स्कूलों के लिए 16 कदम सुझाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि 20 मिनट की सभा में सभी छात्र और अध्यापक शामिल होंगे. राष्ट्रगान से सभा की शुरुआत होगी. इसके अलावा छात्रों में नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए रोजाना 3-4 छात्रों और अध्यापकों को मोटेवेशनल और अवेयरनेस की बात करनी होगी. महापुरुषों की जीवनी और आत्मकथा पर भी बात करनी होगी.
स्कूल की एक्टिविटी के अलावा जरूरी अनाउंसमेंट भी करनी होगी. छात्रों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करना होगा. उन्हें हेल्थ से संबंधित टिप्स भी नहीं होगी. छात्रों को नागरिकता और संविधान की नॉलेज भी देनी होगी. इसके अलावा सांस्कृतिक उत्सवों पर जश्न मनाने के साथ-साथ, देश की विभिन्न संस्कृतियों के बारें में छात्रों को जानकारी देनी होगी.
यह भी पढ़ें: Reasi Terror Attack: जम्मू आतंकी हमले में दिल्ली के युवक की मौत, गोलीबारी होते ही लोगों को कर रहा था आगाह