Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला की सरकार का बड़ा फैसला, BJP की नेता को इस पद से हटाया
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का पुनर्गठन किया है. बीजेपी की हिना भट्ट को बोर्ड की अध्यक्ष पद से हटाया दिया है.

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को निगमों और बोर्डों में बीजेपी समर्थक लोगों को बेदखल करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) के निदेशक मंडल के पुनर्गठन का आदेश दिया है. बीजेपी नेता डॉ. हिना भट्ट को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. साथ ही मंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया, "इस विषय पर जारी सभी पिछले आदेशों को दरकिनार करते हुए जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया जाता है." उपमुख्यमंत्री और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी को बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने बोर्ड की मौजूदा अध्यक्ष वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. हिना भट्ट का स्थान लिया है.
राज्य सरकार ने कई बोर्ड में किए बदलाव
प्रशासनिक सचिव वित्त, प्रशासनिक सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, प्रशासनिक सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, जम्मू-कश्मीर, महानिदेशक (कोड), वित्त विभाग, निदेशक एमएसएमई डीएल, जम्मू-कश्मीर, निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य, जम्मू, मिशन निदेशक ग्रामीण आजीविका मिशन जम्मू-कश्मीर और निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य कश्मीर को बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया गया है.
बीजेपी नेता हिना भट्ट को शुरू में 6 जनवरी 2018 को जम्मू-कश्मीर राज्य के तत्कालीन राज्यपाल प्रशासन द्वारा केवीआईबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और 8 जनवरी 2024 को दो साल की अतिरिक्त अवधि के लिए उन्हें फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
सरकारी पद खोने वाली पहली बीजेपी नेता
हिना भट्ट, जिन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में अमीरा कदल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर असफल चुनाव लड़ा था, 12 अक्टूबर 2024 को नेशनल कॉन्फ्रेंस की नई निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के बाद आधिकारिक सरकारी पद खोने वाली पहली बीजेपी नेता बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: Rajouri News: बुधल में रहस्मयी बीमारी से 17 की मौत, कारण जानने पहुंची केंद्रीय टीम, सरकार से मुआवजा देने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

