J&K News: जम्मू के नरवाल में तिहरे आतंकी विस्फोट के दूसरे दिन सुरक्षाबलों की सक्रियता की वजह से बड़ी आतंकी घटना टल गई. सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu abd Kashmir) के राजौरी जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए, जिन्हें बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस ने सोमवार को कहा बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG), सेना की 225 फील्ड रेजिमेंट और सीआरपीएफ 72 बटालियन की ओर से डसाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान दो आईईडी बरामद किए गए, जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.
एक दिन पहले विस्फोट में 10 लोग हो गए थे घायल
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को वाहनों में हुए विस्फोटों में 10 लोग घायल हो गए थे. घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने बताया था कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए. हालांकि, बाद में एक और धमाके की घटना सामने आई.
इस विस्फोट के वक्त कांस्टेबल सुरिंदर सिंह सिधरा चौक पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान बालू से लदा एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका, पुलिस वाहन को चेक कर पाती इससे पहले ही अचानक उसमें विस्फोट हो गया. इस वारदात में वहां मौजूद पुलिस के जवान घायल हो गए.
जांच में जुटी एनआईए
अब इस मामले में असली आरोपियों तक पहुंचने के लिए एनआईए की टीम जांच के लिए रविवार को घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान राष्ट्रीय जांच दल (NIA) की टीम ने रविवार को विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र करने के लिए लगभग एक घंटे से अधिक समय वहीं पर बने रहे. गौरतलब है कि यहां हुए तीन विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को हुए धमाकों की जांच एनआईए को सौंपे जाने की संभावना है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश होगी कि इसमें पाकिस्तानी हैंडलर की क्या भूमिका थी.
ये भी पढ़ेंः जम्मू में हुए 3 विस्फोटों की जांच के लिए NIA की टीम पहुंची, पाकिस्तानी हैंडलर्स की होगी जांच