Kashmir News: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, जब यह यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी. इस बात की जानकारी आल पार्टीज यूनाइटेड मोर्चा (APUM) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को दी.
प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को विभिन्न विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य व सुरक्षा हालात पर बातचीत की. इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विपक्ष को एकजुट होकर सांप्रदायिक व फूट डालने वाली ताकतों का मुकाबला करना चाहिए.
समय की जरूरत है एकजुट विपक्ष
प्रवक्ता के अनुसार बैठक में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि समय की जरूरत है कि विपक्ष एकजुट होकर सांप्रदायिक ताकतों का मुकाबला करे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही जम्मू कश्मीर पहुंचेगी तो वह इसमें शामिल होंगे. हमें मिल कर सामाजिक व धार्मिक भाईचारे को मजबूत करना है. इस बैठक में कांग्रेस, सीपीएम, पीडीपी, आईडीपी और सीपीआई के नेता शामिल थे.
प्रवक्ता ने कहा कि APUM नेताओं ने विपक्षी एकता का कड़ा संदेश देने के लिए निकट भविष्य में प्रमुख विपक्षी दलों का एक संयुक्त सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया, जिस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
बता दें कि महाराष्ट्र के तमाम जिलों से होते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा औरंगाबाद पहुंच गई है. सोमवार को इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी गुजरात पहुंचे. जहां उन्होंने सूरत और राजकोट में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. सोमवार की शाम राहुल गांधी जैसे ही औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, उनका भव्य स्वागत हुआ.
ये भी पढ़ें: Watch: गुजरात में शख्स ने बीच में रोका राहुल गांधी का भाषण, फिर कांग्रेस सांसद ने किया ऐसा...