Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के लिए उठाए गए एक ऐतिहासिक कदम की दिशा में बड़ी खबर है. दरअसल, कटरा से रियासी तक के परियोजना का अंतिम चरण अब पूरा हो चुका है. इस परियोजना का निरीक्षण 7 और 8 जनवरी को केंद्रीय रेल सुरक्षा (सीआरएस) द्वारा की जाएगी. सीआरएस टीम जैसे ही इस परियोजना को हरी झंडी देगी, कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल सेवा का सपना पूरा हो जाएगा.
इस परियोजना को लेकर एडीआरएम राजीव कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कटरा से बारामुला और श्रीनगर तक ट्रेनों के चलने की घोषणा जल्द की जाएगी. इसके साथ ही इन ट्रेनों का उद्घाटन भी शीघ्र होगा. इस दिशा में कई कदम उठाए जा चुके हैं और रेल मंत्रालय जल्द ही इस पहल को आकार देने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करेगा.
कन्याकुमारी को कश्मीर से जोड़ने का सपना साकार
राजीव कुमार ने कहा कि कटरा से रियासी परियोजना का अंतिम चरण भी पूरा हो चुका है. इसी महीने की 7 और 8 तारीख को सीआरएस द्वारा निरीक्षण निर्धारित है. सीआरएस टीम द्वारा हरी झंडी मिलते ही कन्याकुमारी को कश्मीर से जोड़ने का सपना भी साकार हो जाएगा. कटरा से बारामुला और श्रीनगर तक ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी और इनका उद्घाटन भी जल्द ही होगा.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव भी विचाराधीन है और मुख्यालय में इसका शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. इस बारे में इसी महीने घोषणा होने की उम्मीद है. इस बात की प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिए जाने के साथ ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा इसी महीने पूरी हो जाएगी.
जम्मू और कश्मीर के नागरिकों के लिए यह परियोजना एक नई उम्मीद लेकर आई है. इससे राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कटरा से बारामुला और श्रीनगर तक की रेल सेवा जम्मू और कश्मीर की समृद्धि और विकास में एक अहम कदम साबित होगी.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में घर में मृत पाए गए परिवार के 5 लोग, दम घुटने से गई जान, जांच में जुटी पुलिस