जम्मू कश्मीर सेवा चयन की परीक्षा में धांधली का आरोप, नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर उठाया सवाल
Jammu and Kashmir Police Recruitment Exam: जम्मू कश्मीर में राज्य की सेवा चयन बोर्ड पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. इसके बाद सियासी दल भी एक्टिव हो गए हैं.

Jammu and Kashmir Police Recruitment Exam: जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार मामला पुलिस की भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर हुई धांधलियों का है. दरअसल जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड में 8 दिसंबर 2024 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली थी. अब यही परीक्षा विवादों में है.
इस परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में धांधली और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 167609 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इन परीक्षाओं के बाद बोर्ड ने फोटोग्राफर कांस्टेबल के लिए 22 दिसंबर 2024 को लिखित परीक्षा कराई जिसमें 128663 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इन परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले सफल अभ्यर्थियों की स्कोर शीट हाल ही में बोर्ड ने जारी की.
इस परीक्षा को देने वाले कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया के टेलीकम्युनिकेशन और फोटोग्राफी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का प्रदर्शन जम्मू कश्मीर पुलिस में कार्यकारी, आर्म्ड और एसडीआरएफ की भर्ती में खराब रहा है.
नाराज अभ्यर्थियों ने योग्ता पर उठाया सवाल
इस परीक्षा में सफल हुए कुछ अभ्यर्थियों को पहले हुए परीक्षा में नेगेटिव मार्क्स मिले थे, लेकिन उसके बाद हुई टेलीकम्युनिकेशन और फोटोग्राफी कांस्टेबल परीक्षा में उन्होंने अच्छे अंक लिए हैं. जम्मू में अब इस परीक्षा के नतीजे ने सियासी रंग भी लिया है और कई राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि बोर्ड योग्यता की हत्या कर रही है.
हालांकि अभ्यर्थियों के आरोपों पर जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से कोई सफाइ अब तक नहीं दी गई है. जिसे लेकर अभ्यर्थियों में की नाराजगी बढ़ती जा रही है. वहीं, सियासी दल भी इसे सत्तापक्ष को घेरने की फिराक में हैं.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद की जमानत के लिए AIP पहुंची दिल्ली HC, क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

