(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ और हथियार के साथ एक गिरफ्तार
Kupwara News: आरोपी के पास से 1 लाख नकद, 12 सिरंज, वजन करने की मशीन और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. आरोपी का नाम माजिद खान है, जबकि उसका भाई साजिद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
J&K News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तलाशी अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से नशीले पदार्थ, नकदी और पिस्तौल की एक मैगजीन बरामद की गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक साजिद खान और माजिद खान नामक दो भाइयों के पास मादक पदार्थ, हथियार व गोला बारूद होने की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में विशेष तलाशी अभियान चलाया. यह दोनों भाई कुपवाड़ा जिले के चेटरकोट क्षेत्र में रहते हैं.
आरोपी के पास से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक खोजी श्वान की भी सेवाएं ली गईं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के घर से 500 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ, पिस्तौल की एक मैगजीन, 1.07 लाख रुपये नकद, 12 सीरिंज और वजन करने वाली एक छोटी मशीन सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी. उन्होंने कहा कि साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके भाई माजिद खान को गिरफ्तार किया जाना बाकी है. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो महीनों में ड्रग तस्करी के दो मामले आए सामने
कुपवाड़ा में ड्रग तस्करी का हाल फिलहाल में यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले पिछले साल 23 दिसंबर को पुलिस ने कुपवाड़ा से ड्रग तस्करी के मामले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह ड्रग पाकिस्तान से मंगाई गई थी और फिर इसे कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने यह भी बताया कि यह ड्रग्स पाकिस्तान से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के रास्ते आ रहा था. पुलिस ने कहा कि इस साल कुपवाड़ा जिले में 161 लोगों के खिलाफ 85 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य सरकार के लिए ड्रग तस्करी को रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है.
यह भी पढ़ें: Ganderbal Snow Avalanche: हिमस्खलन की चपेट में आया मध्य कश्मीर का गांदरबल जिला, 48 घंटे में दूसरा बर्फीला तूफान