Jammu and Kashmir News: अनंतनाग में जमात-ए-इस्लामी द्वारा 'जमीन हड़पने' को लेकर SIA ने 16 जगहों पर छापेमारी की
राज्य खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने अनंतनाग जिले में जमात-ए-इस्लामी द्वारा कथित रूप से जमीन हड़पने के सिलसिले में बुधवार को घाटी में 16 स्थानों पर छापेमारी की है.
Jammu and Kashmir News: बीते कुछ दिनों से बढ रहे जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर प्रशासन और एजेंसियां अलर्ट पर है इसी बीच एक नया मामला सामने आया है.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जम्मू-कश्मीर में जमीन हड़पने का मामला सामने आया है.
घाटी में 16 स्थानों पर छापेमारी
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नवनिर्मित राज्य खुफिया एजेंसी (एसआईए) ने अनंतनाग जिले में जमात-ए-इस्लामी द्वारा कथित रूप से जमीन हड़पने के सिलसिले में बुधवार को घाटी में 16 स्थानों पर छापेमारी की है.
उन्होंने कहा, 'खुफिया जानकारी के आधार पर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीआईडी की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा की प्रारंभिक जांच के बाद, नवगठित राज्य खुफिया एजेंसी ने आज मरहामा (अनंतनाग जिला) में 'जमात-उस-सौलीहात' के प्रबंध निकाय के कई सदस्यों के घर पर छापा मारा.'
सामुदायिक भूमि को हथियाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर का है मामला
अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया में आरोपों के आधार पर अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद छापेमारी की गई थी. आरोप है कि जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों ने 35 कनाल (4.5 एकड़) की सामुदायिक भूमि को हथियाने के लिए राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर किया गया है.
अधिकारियों ने कहा, 'राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रचे गए आपराधिक षड्यंत्र के तहत कुछ जमात-ए-इस्लामी सदस्य अलगाववादियों और आतंकवादी संगठनों, विशेषकर हिजबुल मुजाहिदीन से गहरे संबंधों के कारण अपने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव का इस्तेमाल करके राजस्व रिकॉर्ड में कुटिलता से हेरफेर करने में सफल रहे.'
यह भी पढ़ें...
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस खेमे से जुड़ी खबर, इन नेताओं के इस्तीफे स्वीकार