Jammu and Kashmir News : रणनीतिक श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को 73 दिनों बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया, जिससे लद्दाख क्षेत्र को सतही परिवहन के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ा जा सके. इस राजमार्ग के बंद होने से सामान्य परिस्थितियों में लद्दाख क्षेत्र की सड़क लगभग 6 महीने तक अवरुद्ध रहती है.


'सड़क को साफ करने के लिए पुरुषों और मशीनरी ने कड़ी मेहनत की'


सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) प्रोजेक्ट बीकन ने इस साल रिकॉर्ड समय में राजमार्ग को साफ किया. सतही लिंक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्षेत्र में सीमाओं पर तैनात सेना को नियमित आपूर्ति बनाए रखने के अलावा लद्दाख क्षेत्र के लिए आपूर्ति की जीवन रेखा के रूप में कार्य करता है. डीजी बीकन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने सड़क खोल दी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सड़क को साफ करने के लिए पुरुषों और मशीनरी ने कड़ी मेहनत की.


अमित शाह ने कहा- ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दुनिया के सामने सच को किया उजागर, महबूबा बोलीं- कश्मीरी पंडितों के दर्द को ‘हथियार’ बना रही सरकार


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हम परीक्षण के आधार पर केवल 73 दिनों के रिकॉर्ड समय में आज सड़क को खोलने की घोषणा करने में कामयाब रहे हैं. यह सड़क वरना 5 से 6 महीने तक बंद रहेगी जो लद्दाख क्षेत्र से संबंधित रणनीतिक और आर्थिक स्तर पर बहुत सारे मुद्दे पैदा करेगी.


'आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी'


उन्होंने कहा कि अब सड़क खुली है, इससे लद्दाख में तैनात सैनिकों को रक्षा उपकरण, हथियार, अन्य लॉजिस्टिक पहुंचाने में मदद मिलेगी. तेल, फल, सब्जियां आदि सहित ताजा रक्षा आपूर्ति अब समय पर सैनिकों तक पहुंच जाएगी. सड़क खुलने से लद्दाख क्षेत्र में सब्जियों, फलों और अन्य वस्तुओं के परिवहन में भी मदद मिलेगी और इसकी आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी. डीजी बीकन ने कहा, "आपूर्ति के देर से परिवहन से सरकारी खजाने को 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसे हम इस साल सड़क के जल्द खुलने के कारण बचा पाए हैं.


Photos: कश्मीर में आया बहार का मौसम, ‘जन्नत’ जैसी दिख रही घाटी, देखें तस्वीरें