Jammu Kashmir Train Derailed: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पटरी से उतरी ट्रेन, कोई हताहत नहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारी
Jammu and Kashmir News: बडगाम जिले के मझमा इलाके में एक ट्रेन पटरी से उतर गई. यह हादसा सुबह करीब 9.45 के आसपास हुआ. इस घटना के बाद बड़गाम और बारामूला के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
Train Derailed in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मझमा इलाके में शुक्रवार को बारामूला-बनिहाल खंड पर एक ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन आज सुबह रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद मझमा में पटरी से उतर गई. अधिकारी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा, आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है.
हादसे के बाद बड़गाम और बारामूला के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 9.45 के आसपास हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रेन का इंजन और उसका एक कोच अचानक पटरी से उतर गया हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना के बाद बड़गाम और बारामूला के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
कलमाना में पटरी से उतरी मालगाड़ी
ट्रेन के पटरी से उतरने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. भारत में आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती हैं. गुरुवार को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में कलमाना यार्ड के पास एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह मालगाड़ी छत्तीसगढ़ से कोलयला लेकर कोराडी थर्मल पावर स्टेशन जा रही थी. हादसा दोपहर करीब 1.15 बजे हुआ.
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मंडल रेल प्रबंधक घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल पर राहत कार्य करवाया. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और सिग्नल के खंभे भी धराशायी हो गए. चूंकि मालगाड़ी के डिब्बों में कोयला भरा था जिसकी वजह से उन्हें दोबारा पटरी पर लाना काफी मुश्किल हो रहा था. एक हफ्ते पहले राजस्थान में भी एक ट्रेन पटरी से उतरी थी जिसमें कई लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: