Jammu & Kashmir: घाटी की बुजुर्ग महिला ने दिखाई अपनी इंग्लिश-स्पीकिंग स्किल, वीडियो Social Media पर वायरल
Viral Video: जम्मू और कश्मीर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला इंग्लिश बोलते हुए दिख रहीं हैं. इस वीडियो पर कई यूजर प्रतिक्रिया दी है.
Jammu And Kashmir Old Woman Viral Video: अक्सर यह कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, यानी कभी भी, कुछ भी सीखा जा सकता है. अब जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का एक वीडियो जोकि ऑनलाइन वायरल हो रहा है, इसे बखूबी दिखाता है. क्लिप में कश्मीर की एक बुजुर्ग महिला को अपने अंग्रेजी बोलने के कौशल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. अब इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल Sayed Sleet Shah नाम की एक ट्विटर यूजर, जिनके ट्विटर बायो में कहा गया है कि वह डिप्टी एसपी हैं, ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि सीखना जीवन में एक सतत प्रक्रिया है. वहीं क्लिप को अब अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों द्वारा फिर से पोस्ट किया जा रहा है.
वीडियो क्लिप में बुजुर्ग महिला फलों, सब्जियों और जानवरों को पहचानती दिख रही हैं
क्लिप में एक युवक और बुजुर्ग महिला दिख रहे हैं. वीडियो में महिला विभिन्न चीजों जैसे फलों, सब्जियों और जानवरों के नामों को अंग्रेजी में पहचानती हुई दिखाई दे रही हैं. लगभग दो दिन पहले ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 85,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या केवल बढ़ रही है. वीडियो पर लोगों को तरह-तरह के कमेंट पोस्ट करके अलग-अलग बातें भी लिखी हैं.
The circle of life ! 💜
— Syed Sleet Shah (@Sleet_Shah) February 14, 2022
They taught us how to talk when we were babies and how the turntables ! What is even more wholesome is that learning is a consistent process in life ! 💫 pic.twitter.com/NxQ7EHjAwZ
एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने लिखा कि यह वास्तव में दिल को छूने वाला है. दादी के शब्दों में मिठास हैं, यह एक बात भी साबित करता है कि सीखना सतत प्रक्रिया है. दूसरे यूरज ने पोस्ट किया कि यह सचमुच सबसे प्यारी चीज है जिसे मैंने थोड़ी देर में देखा है.