J&K News: कुलगाम में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, फिलहाल जारी है ऑपरेशन
कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने यह भी बताया है कि दोनों आतंकवादी उसी इलाके के रहने वाले हैं. उनका संबंध Let/TRF आतंकी संगठन से है और वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे.
#KulgamEncounterUpdate: 01 more #terrorist killed (Total=2). Both the killed terrorists are locals & linked with proscribed #terror outfit LeT/TRF. They were involved in several terror crimes: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/zQYVd6RqlF
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 4, 2022
बीते दिनों भी सुरक्षाबलों ने मारे थे 3 दहशतगर्द
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी जब बीते 29 दिसंबर को कुलगाम में तीन अज्ञात आतंकियों को मार गिराया था. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कुलगाम के मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. इसके बाद कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. वहीं बीती 1 जनवरी को सुरक्षाबलों द्वारा कुपवाड़ा में भी एक आतंकी ढेर कर दिया गया था. पुलिस ने बयान जारी कर बताया था कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है.
पुलिस बयान के मुताबिक कई और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी. सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया था.
साल 2021 में 171 आतंकी मारे गए
इस साल कुल 171 आतंकवादी मारे गए, इनमें से 19 पाकिस्तानी आतंकवादी और 152 स्थानीय आतंकवादी थे. पिछले साल 37 नागरिक मारे गए थे, लेकिन इस साल 34 नागरिक मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें-