Jammu and Kashmir Police: जम्मू जिले (Jammu District) में एक नाबालिग लड़की समेत पांच लापता लोग अपने परिवारों के साथ फिर से मिले. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. नाबालिग लड़की के पिता आफताब लोन ने बृहस्पतिवार को जम्मू पुलिस (Jammu Police) को बताया था कि उनकी बेटी बृहस्पतिवार शाम को पीर मिथा (Piramitha) इलाके से लापता हो गई थी.


बस अड्डे पर मिली लड़की
पुलिस ने विशेष दलों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज देखीं तथा शुक्रवार को एक बस अड्डे के पास लड़की का पता लगा लिया. लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष ले जाया गया और उसकी चिकित्सकीय जांच की गई. इसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा दो अन्य महिलाओं एवं दो पुरुषों के भी लापता होने की जानकारी मिली थी. महिलाएं अरनिया इलाके से लापता हुई थी. इसके अलावा दीपक कुमार राजपुरा मंगोट्रियन और सुराम चंदन नयी बस्ती इलाकों से लापता थे.


सीसीटीवी फुटेज से लगाया पता
अधिकारियों ने बताया कि उनका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी गई और अन्य जांच की गई. उन्होंने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे अपने परिवार से फिर से मिले.  


शुक्रवार को हुआ था सुरक्षाबल पर हमला
आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर में निशात पार्क के पास शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे सुरक्षा बलों के पांच जवान घायल हो गए. घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक ने दम तोड़ दिया. सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं. प्रदेशभर के राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की है.


यह भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी, अगले कई दिनों तक जमकर होगी बारिश और बर्फबारी


जम्मू-कश्मीर के कालीनों की पहचान अब घर बैठे कर सकेंगे, QR कोड सिस्टम लागू, जानें डिटेल