जम्मू-कश्मीर में सभी प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा ऑडिट शुरू, गांदरबल आतंकी हमले के बाद फैसला
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने सभी एक्सप्रेसवे और टनलों की सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दी है. जरुरी और सवंदेनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के आदेश दिए गए हैं.
Jammu and Kashmir News: कश्मीर घाटी के गांदरबल में हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने जम्मू कश्मीर में चल रहे सभी परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करने की कवायद शुरू कर दी है. जम्मू कश्मीर पुलिस इन परियोजनाओं का निरीक्षण कर परियोजना से जुड़े अधिकारियों को जरूरी हिदायत भी दे रहे हैं.
जम्मू के सांबा जिले के विजयपुर में जहां दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे का काम जोरों से चल रहा है. दिल्ली से कटरा को जोड़ने वाले इस अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील एक्सप्रेसवे समेत जम्मू में चल रहे तकरीबन सभी एक्सप्रेसवे और टनलों की सुरक्षा ऑडिट की प्रक्रिया जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुरू कर दी है.
10 जिलों में परियोजनाओं का सुरक्षा ऑडिट शुरू
हाल ही में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर घाटी में एक बैठक कर जम्मू कश्मीर पुलिस को यह हिदायत दी थी कि वह श्रीनगर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश के सभी परियोजनाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. इसी प्रक्रिया में जम्मू पुलिस ने अब संभाग के 10 जिलों में सभी परियोजनाओं का सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है.
इन परियोजनाओं में जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर न केवल इन परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं, बल्कि इन परियोजनाओं में काम कर रहे सभी कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी मंगवाया जा रहा है.
सीसीटीवी लगाने के निर्देश
इसके साथ ही रात के समय इन परियोजनाओं में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ जरूरी और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी पुलिस दे रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी इन परियोजनाओं में काम कर रहे कर्मचारियों से लगातार बैठक कर उन्हें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ इन परियोजनाओं की सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों से अवगत करवा रही है.
एजीएम इंद्रजीत ने एबीपी न्यूज से की बात
दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे परियोजन से जुड़े एजीएम इंद्रजीत ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू पुलिस के अधिकारी लगातार उनकी परियोजनाओं का दौरा कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने न केवल अपने नंबर हमसे साझा किए हैं बल्कि हमें यह भी हिदायत दी है कि कोई भी संदिग्ध देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू पुलिस ने उनसे परियोजना से जुड़े सभी कर्मचारी का रिकॉर्ड भी मांगा है.
यह भी पढ़ें: Ganderbal Terror Attack: ‘ऐसे षड्यंत्र को हमारी सेना...’, गांदरबल आतंकी हमले को लेकर रविंदर रैना का बड़ा बयान