Jammu Kashmir Latest News: पूरे देश के साथ कश्मीर घाटी को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. कश्मीर घाटी से आने और कश्मीर घाटी को जाने वाले यात्रियों को कटरा में अपनी ट्रेन बदलनी होगी. सरकार ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है. कटरा में यात्रियों द्वारा ट्रेन बदले जाने को लेकर अब प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. कटरा में यात्रियों द्वारा ट्रेन को बदले जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और इस फैसले को अप्रासंगिक बताया है. 


केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा का हवाला दिए जाने पर कांग्रेस ने कहा है कि कश्मीर घाटी से पहले ही दिल्ली तक न केवल डायरेक्ट फ्लाइट है, बल्कि अन्य वाहनों से भी यात्री कश्मीर जाते हैं. कटरा में यात्रियों द्वारा ट्रेन को बदले जाने को सबसे पहले हवा पीडीपी ने दी. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ट्वीट कर इस कदम को यात्रियों के लिए दिक्कतों वाला बताया. इसके बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर ट्वीट कर डाला. 


जम्मू कश्मीर को खित्तों में बांटने की राजनीति


वहीं, बीजेपी इस सारे मसले को विकास पर सियासत से जोड़ रही है. बीजेपी दावा कर रही है कि कुछ राजनीतिक दल जम्मू कश्मीर को खित्तों में बांटने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर का माहौल खराब करना चाहते हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि कश्मीर तक ट्रेन पहुंचने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है जो एक सच्चाई है. 


इस सब राजनीतिक बयानबाजी से हटकर यात्री कश्मीर घाटी तक ट्रेन पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. जम्मू में यात्रियों का दावा है कि कश्मीर घाटी तक ट्रेन पहुंचने का उन्हें इंतजार था और अगर इसके लिए उन्हें सुरक्षा के नाम पर ट्रेन बदलना पड़े तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता. इस बीच जम्मू के कुछ राजनीतिक दल कटरा में यात्रियों द्वारा ट्रेन बदले जाने पर आपत्ति जता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि यह ट्रेन जम्मू स्टेशन पर यात्री बदलने चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Z Morh Tunnel: जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला बोले, 'मेरा दिल कहता है कि पीएम मोदी जल्द ही...'