Jammu Kashmir Encounter: मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के 3 आतंकियों में 17 साल का किशोर भी शामिल, कई दिनों से था लापता
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पाहू इलाके में रविवार को पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पुलवामा (Pulwama) जिले के पाहू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e- Taiba) के तीन आतंकवादी मारे गए. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में तीन दिनों में यह तीसरी और जम्मू-कश्मीर में चौथी मुठभेड़ है. इस मुठभेड़ के साथ ही पिछले तीन दिनों में हुई चार मुठभेड़ों में 10 आतंकवादी मारे गए हैं.
मारे गए आतंकियों में एक किशोर भी शामिल था
वहीं पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का एक किशोर भी रविवार को पुलवामा में एक मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में शामिल था. श्रीनगर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "खान्यार, श्रीनगर का एक किशोर, जो एक सप्ताह पहले आतंकी रैंक में शामिल हुआ था, दो अन्य आतंकवादियों के साथ पुलवामा में एक मुठभेड़ में मारा गया. सक्रिय आतंकवादी अपने स्वयं के उद्देश्यों के लिए भोले-भाले युवाओं का शोषण करते हैं. युवाओं द्वारा इस तरह के पागलपन से परिवारों का विनाश होता है और कुछ नहीं.”
मारे गए आतंकवादियों एलईटी का एक डिप्टी कमांडर भी है शामिल
पुलिस ने कहा कि मारे गए तीन आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक डिप्टी कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था. तीनों की पहचान लश्कर के टॉप डिप्टी कमांडर बासित आरिफ अहमद हजार उर्फ रेहान, पाकिस्तानी आतंकी अबू हुजैफा उर्फ हक्कानी और श्रीनगर के खानयार निवासी नतीश वानी उर्फ हैदर के रूप में हुई है.
विशिष्ट इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि पुलवामा के पाहू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट के आधार पर, उक्त क्षेत्र में पुलिस और सेना (50RR) द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. पुलिस ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें जवाबी कार्रवाई की गई, बाद में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भी ऑपरेशन में शामिल हो गया.
ये भी पढ़ें