J&K Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत जैश के 3 आतंकी ढेर किए
पुलवामा जिले के चांदबाग में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है.सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में गोला-बारूद भी बरामद किया है.
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama district) के चांदगाम में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है. वहीं आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. ये जानकारी आईजीपी कश्मीर ने दी है.
पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था
बता दें कि सुरक्षाबलों को चांदगाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद उनकी घेराबंदी की गई. सुरक्षाबलों के सर्चिग शुरू करने के साथ ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया जिसेक बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
J&K: An encounter is underway between security forces and terrorists in Chandgam area of Pulwama district. One terrorist has been killed in the operation, as per police.
— ANI (@ANI) January 5, 2022
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/uAZJwwpqTo
आतंकियों के खिलाफ कई दिनों से अभियान चला रहे हैं सुरक्षाबल
गौरतलब है कि कई दिनों से सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहा है. प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए इस ऑपरेशन में कल भी एक बड़ी कामयाबी मिली थी जह श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया गया था. वहीं पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार के मुताबिक मंगलवार को मारे गए दहशतगर्द कई आतंकी घटनाओं में लिप्त थे.
यह भी पढ़ें-
Anil Deshmukh Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर ACP संजय पाटिल का बड़ा खुलासा, कही ये बात
कोरोना का आया एक और खतरनाक वेरिएंट IHU, अब तक 12 लोग हुए हैं संक्रमित