Sarkari Naukri Alert: जम्मू-कश्मीर में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और लास्ट डेट
JK Police Bharti 2022: जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. अगर आप भी इच्छुक हों तो इस तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
![Sarkari Naukri Alert: जम्मू-कश्मीर में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और लास्ट डेट Jammu and Kashmir Sarkari naukri J & K Police recruitment 2022 for 2700 constable posts jkpolice.gov.in apply before 4 april 2022 Sarkari Naukri Alert: जम्मू-कश्मीर में बंपर पदों पर निकली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/c11e3f7b799a5941fd002185e0bf0b5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu & Kashmir Police Constable Bharti 2022: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) में कॉन्सटेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (J&K Police Constable Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 2700 पद भरे जाएंगे. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आपने अभी तक इनके लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको जेके पुलिस (JK Police) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jkpolice.gov.in इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा (JK Police Constable Recruitment 2022) के माध्यम से महिला बटालियन और बॉर्डर बटालियन के कुल 2700 पद भरे जाएंगे.
अंतिम तारीख –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि जेके पुलिस के इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 04 अप्रैल 2022 है. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. वरना आपके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
वैकेंसी विवरण -
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2700 पद भरे जाएंगे. इसमें से 1350 पद – 02 बॉर्डर बटालियन और 1350 पद - 02 महिला बटालियन के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
जेके पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तय की गई है.
कैसे होगा चयन -
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PET) के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट पहले पीईटी/पीएसटी टेस्ट पास कर चुके हैं, वे ही लिखित परीक्षा के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं और जिन्होंने टेस्ट पास नहीं किया है, वे आवेदन के पात्र नहीं हैं.
सैलरी –
जेके पुलिस के इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने का वेतन 5200 -20,200 रुपए के हिसाब से मिलेगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. यहां भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Haryana: हरियाणा में खेल कोटे की भर्ती में हुई कटौती, अब इन पदों पर नहीं मिलेगा आरक्षण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)