Security Fores Killed One Terrorist In Shopian: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम शोपियां (Shopian) के तुर्कवांगम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसके बाद अब एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. वहीं अभी इलाके में और कुछ आतंकियों के घिरे होने की सूचना है जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है.


बता दें, गुरुवार को तुर्कवांगम इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाया. कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना ढूंढ निकाला और उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में अब भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है जिसकी तलाश सुरक्षाबल की टीम कर रही है.


चलाया जा रहा तलाशी अभियान


मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन वाले पूरे इलाके को सील कर दिया है और सामान्य लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए कई सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं और सभी तैयारियां कर ली गई हैं.



WATCH: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बुर्का पहनी महिला ने CRPF बंकर पर फेंका पेट्रोल बम, वीडियो हुआ वायरल


बम फेंकने वाली महिला भी गिरफ्तार


बीते दिनों जम्मू और कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बंकर पर पेट्रोल बम फेंक कर हमला करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि हमले के कुछ घंटों के भीतर ही महिला की पहचान कर ली गई थी और फिर उसे सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया.


Navratri Bhojpuri Song 2022: नवरात्रि में सुनें Pawan Singh से लेकर Khesari Lal Yadav के ये फेमस देवी गीत, मन हो जाएगा खुश