जम्मू-कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 800 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है (इनके लिए आवेदन 10 नवंबर 2021 के दिन शुरू हुए थे) और अब इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख पास आ गई है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन केवल कल यानी 10 दिसंबर 2021 तक ही किए जा सकते हैं. इसलिए अगर किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर दें क्योंकि कल के बाद ये एप्लीकेशन प्रॉसेस खत्म हो जाएगा.
केवल जे एंड के स्थायी निवासी कर सकते हैं आवेदन –
इन पदों के लिए केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जो जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासी हैं और जिनके पास यहां का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र है.
ये भी जान लें कि आवेदन के समय कैंडिडेट के पास डोमिसाइल सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए. अगर सर्टिफिकेट न हो तो संबंधित अधिकारी से सर्टिफिकेट बनवा लें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
जम्मू और कश्मीर पुलिस के 800 सब-इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जम्मू कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssbjk.org.in
अन्य जानकारियां –
जेएंडके पुलिस एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो सामान्य कैटेगरी और ओबीसी कैंडिडेट को आवेदन के लिए ₹550 शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में ₹400 देने होंगे. शुल्क भी केवल नेट बैंकिंग के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है. इसके लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: