Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के सुंजवां इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच एक सुरक्षाबल के शहीद होने की जानकारी सामने आई है. वहीं इस ऑपरेशन में 4 जवान घायल भी हुए हैं. रात से ही इलाके को घेरकर मुठभेड़ चल रही है.


जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया है कि इस मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और मुठभेड़ अभी जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की संभावना है.



अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी


जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ ने इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान की मौत हो गयी और तीन अन्य को चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी चल रही है.


आतंकियों के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने तकी आशंका


अधिकारियों ने बताया कि सुंजवां सैन्य अड्डे से सटे एक इलाके में कम से कम दो सशस्त्र आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान चलाया गया. ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े बताए जाते हैं और इनकी शहर में एक बड़ा हमला करने की योजना थी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका और तलाश दल पर गोलियां चलायी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.


अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियों को इलाके में भेजा गया है और आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए अभियान चल रहा है. जेईएम के तीन आतंकवादी 10 फरवरी 2018 को सुंजवां सैन्य शिविर में घुस गए थे और इसके बाद मुठभेड़ में छह जवान समेत सात लोग मारे गए थे. तीनों आतंकवादी भी मार गिराए गए थे.


कल बारामुला में मारे गए थे 3 आतंकी


इससे पूर्व कल उत्तरी कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख रुपये का इनामी आतंकी को मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के मालवा इलाके में कल बीती रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बाद देर रात शुुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के छिपने वाले ठिकाने पर फायरिंग की.


इस मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए जबकि तीन से चार आतंकी फंसे हुए थे. छिपे आतंकियों में से एक के परिवार का ऑडियो सामने आया जो अपने बेटे को जाल में फंसाने के लिए आतंकियों को कोस रहे हैं. परिजन कह रहे हैं कि उनका बेटा बेकसूर है. साथ ही फंसे आतंकवादियों और सेना के अधिकारियों के बीच ऑडियो बातचीत की क्लिप भी सामने आई है, जो बताती है कि दो विदेशी आतंकवादियों सहित कम से कम 5-6 आतंकवादी घरों में छिप  गए थे.


ऑडियो से मिली ये बड़ी जानकारी


ऑडियो से पता चलता है कि एक आतंकवादी फैजल परिवार से बात करना और आत्मसमर्पण करना चाहता था. फोन पर हुई बातचीत से पता चलता है कि आतंकवादी उस व्यक्ति के घर में घुसे थे, जिसने सेना को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी.


यह भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News: बीजेपी का संविधान पर चला बुलडोजर अब अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंच गया है- महबूबा मुफ्ती


J&K Sarkari Naukri: जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा प्री परीक्षा का शेड्यूल, भरे जाएंगे 220 पद, जानिए जरूरी तारीखें