Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक शोपियां के चक-ए-चोलां गांव में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया.


तीन आतंकियों को किया ढेर
पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई जिसके बाद उनपर जवाबी फायरिंग की गई. अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ से दिनभर चली फायरिंग चलती रही, जिसमें तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरने वाले आतंकवादियों की पहचान और संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है.


अब तक इतने आतंकवादियों को मार गिराया
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां अब तक कुल 366 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. वहीं इस दौरान 96 आम नागरिकों की भी हत्या हुई है. 


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में यह भी बताया कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कोई भी कश्मीरी पंडित या हिंदू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, "हाल ही में कश्मीर में रह चुके कुछ कश्मीरी पंडित परिवार, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, जम्मू क्षेत्र में चले गए हैं. ये परिवार सरकारी कर्मचारियों के हैं. 


ये भी पढ़ें


जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद अब तक इतने लोगों की हुई हत्या, जानिए कितने आतंकी हुए ढेर


अजब-गजब: चार महीने बाद 'प्रकट' हुई बेटी तो चौंके घरवाले, मरा हुआ समझकर कर चुके थे अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला