जम्मू कश्मीर:  जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) परिवहन संगठन द्वारा अब हड़ताल नहीं की जा रही है. दरअसल  प्रशासन द्वारा परिवहन संगठन की पांच में से चार मांगें स्वीकार कर ली गई हैं. जिसके बाद परिवहन संगठनों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. 


परिवहन संगठनों ने 30 मार्च से हड़ताल करने की घोषणा की थी


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सभी निजी ट्रांसपोर्टर और परिवहन ऑपरेटर ने 30 मार्च को हड़ताल करने की घोषणा की थी. परिवहन संगठनों ने यात्री कर को लेकर प्रशासन पर ‘‘उपेक्षा और उत्पीड़न’’, 20 साल से अधिक पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से सड़कों से हटाने, रूट परमिट के नवीनीकरण से इनकार करने आदि के आरोप लगाए थे. 


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत की नहीं गुंजाइश, मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, AQI 300 के पार


प्रशासन ने पांच मांगों में से चार को माना


वहीं प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के परिवहन संगठनों ने 30 मार्च को पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया था, जिसे जम्मू के संभागीय आयुक्त के साथ लंबी चर्चा के बाद वापस ले लिया गया है.’’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर रात करीब दो बजे बातचीत खत्म हुई, जिसमें प्रशासन ने पांच मांगों में से चार को स्वीकार कर लिया. वहीं अब जब मांगे मान ली गई हैं तो परिवहन संगठनों ने भी प्रस्तावित हड़ताल को निरस्त कर दिया है. 


ये भी पढ़ें


Delhi सीएम Arvind Kejriwal ने रोजगार बजट को बताया ऐतिहासिक, 5 साल के भीतर 20 लाख नौकरियों देने का किया वादा