Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Election Date: केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव का दोपहर तीन बजे बाद ऐलान हो सकता है. इस बात की भी संभावना है कि चुनाव आयोग आज ही हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दे.
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विधानसभा का चुनाव पांच से सात चरणों होने की संभावना है. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इससे पहले जम्मू और कश्मीर में विधानसभा का चुनाव 2014 में हुआ था.
2014 में पीडीपी-बीजेपी ने बनाई थी सरकार
भा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. चार साल तक गठबंधन सरकार चलने के बाद 21 नवंबर 2018 को जम्मू और कश्मीर की विधानसभा भंग कर दी गई. उस समय छह महीने के अंदर चुनाव कराने का भरोसा दिया गया था.
इस बीच पांच अगस्त 2019 को धारा 370 हटने, जम्मू और कश्मीर को पूर्ण राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बनाने और निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की वजह से अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं हुए. जबकि वहां राजनेता और लोग लगातार विधानसभा चुनाव कराने की मांग करते आ रहे हैं.
नवंबर में समाप्त होगा हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल
हरियाणा विधानसभा का चुनाव आखिरी बार साल 2019 में हुए थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यकाल तीन नवंबर में समाप्त होगा. हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और जननायक जनता पार्टी के 10 विधायकों के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था.
इस बार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कई महीनों से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. पार्टी की कोशिश स्थानीय पार्टियों को साथ लेकर चलने की भी है. आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और उसके नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
उपराज्यपाल विजय सिन्हा बोले, 'जम्मू-कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों को भेज रहा पाकिस्तान'