Kashmir Weather Temperature News: देश के कई राज्यों में जहां मानसून एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है और तेज बारिश हो रही है. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर भीषण गर्मी की चपेट में है. घाटी के कई इलाकों में रविवार को 25 सालों में जुलाई का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को श्रीनगर शहर का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


9 जुलाई 1999 के बाद से यह जुलाई का सबसे गर्म दिन था, जब पारा 37 डिग्री सेल्सियस के करीब  पहुंच गया था. वहीं श्रीनगर में जुलाई का सबसे गर्म दिन 10 जुलाई 1946 को दर्ज किया गया था, जब पारा 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. 


कहां कितना रहा तापमान?
दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकेरनाग कस्बों में भी रविवार को जुलाई का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. काजीगुंड में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 11 जुलाई 1988 को दर्ज किए गए 34.5 डिग्री सेल्सियस के पिछले उच्चतम तापमान को पार कर गया था.  कोकेरनाग में पारा बढ़कर 34.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि इस साल 3 जुलाई को पारा 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


दक्षिण कश्मीर के इस शहर में पारा इससे पहले केवल एक बार 8 जुलाई, 1993 को 33 डिग्री तक पहुंचा था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कश्मीर घाटी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे पारा नीचे आने की उम्मीद है. 


भीषण गर्मी के चलते स्कूल बंद
वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए कश्मीर स्कूल विभाग ने 29 औक 30 जुलाई को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, ताकि गर्मी का असर बच्चों पर न पड़े. कश्मीर के संभागीय आयुक्त बिधूड़ी द्वारा ने एक अधिकारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि संबंधित स्कूलों के शिक्षण कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन जारी रखेंगे.


यह भी पढ़ें: कश्मीर के अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, पांच बच्चों समेत 8 लोगों की गई जान