जम्मू में पार्किंग विवाद में फायरिंग, बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Jammu Crime News: बीजेपी नेता एडवोकेट चंद्र मोहन शर्मा के बेटे कनव शर्मा को कुछ लोगों ने गोली मार दी. कनव शर्मा पेशे से वकील हैं. उन्हें जीएमसी, जम्मू में भर्ती करवाया गया है.
Jammu Kashmir Crime News: जम्मू में पार्किंग विवाद में बीजेपी के एक नेता के बेटे को गोली मारी गई है. वरिष्ठ बीजेपी नेता एडवोकेट चंद्र मोहन शर्मा के बेटे वकील कनव शर्मा को शुक्रवार (03 जनवरी) को जम्मू के अम्फाला इलाके में पार्किंग विवाद के बाद गोली मार दी. एडवोकेट कनव शर्मा पर जम्मू के नयू प्लाट इलाके में गोली चली है, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जीएमसी, जम्मू में भर्ती करवाया गया है.
इस घटना को लेकर बीजेपी नेता चंद्रमोहन शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''कुछ लोग नशा करते हैं और बेचते हैं, जिसे रोकने पर उनके बेटे पर गोली चलाई गई है.'' उन्होंने कहा कि बेटे के पेट में गोली लगी है और इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन ने हमले की निंदा की
वहीं, इस मौके पर जीएमसी जम्मू पहुंचे जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन जम्मू के प्रेसिडेंट एडवोकेट निर्मल सिंह ने कहा, ''वकील पर ऐसा हमला होना निंदनीय है.'' उन्होंने पुलिस और प्रशासन से वकीलों की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील की है.
हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस चला रही तलाशी अभियान
पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इस घटना ने शहर में छोटे-मोटे विवादों के मद्देनजर बढ़ते तनाव को लेकर चिंता पैदा कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: क्या बदल जाएगा कश्मीर का नाम? CM उमर अब्दु्ला बोले, 'ऐसी कोई बात...'