Jammu-Kashmir: देश की अर्थव्यवस्था पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी पर तंज कसते हुए जम्मू कश्मीर बीजेपी ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मामूली राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक उन्माद फैला रही हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए, मुफ्ती ने कहा था कि श्रीलंका के आर्थिक और राजनीतिक संकट को भारत के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए, क्योंकि 2014 से भारत में सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा रहा है.



बीजेपी ने किया महबूबा पर पलटवार
इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए जम्मू कश्मीर बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि मुफ्ती के ट्वीट भारत के विश्व गुरु बनने के राह पर आगे बढ़ने और पाकिस्तान में मौजूद विनाशकारी स्थिति पर उनकी निराशा का संकेत देते हैं. सेठी ने कहा कि पाकिस्तान के दयनीय हालात से निराश होकर वह अपना गुस्सा भारत पर निकाल रही हैं. जनता की भावना को भड़काने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था है और उसने कोविड महामारी के दौरान अपने लोगों का ख्याल रखा है जिसकी दुनिया ने सराहना की है.


J&K News: महबूबा मुफ़्ती का आरोप- देश में मुसलमानों को उकसाने की हो रही कोशिश, समुदाय से की ये खास अपील

श्रीलंका को लेकर बीते दिनों दिया था बयान
आपको बता दें कि बीते दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि श्रीलंका में जो हुआ वह एक वेक-अप कॉल के रूप में काम करना चाहिए. 2014 के बाद से, भारत को एक सांप्रदायिक उन्माद और काल्पनिक भय में कोड़ा जा रहा है. यह अति-राष्ट्रवाद और धार्मिक बहुसंख्यकवाद के उसी रास्ते पर चल रहा है. सभी सामाजिक एकता और आर्थिक सुरक्षा को भंग करने की कीमत पर.


यह भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में गर्म हवाएं हाल करेंगी बेहाल, इन जगहों पर हो सकती है बारिश