Jammu Kashmir News: जम्मू में मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद हैं. मवेशी तस्करों ने वाहन से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रौंदने की कोशिश की. घटना के बाद पुलिस ने मवेशी तस्करों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. प्रवक्ता के मुताबिक पक्का डंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर जम्मू से मवेशियों को एक वाहन में भरकर श्रीनगर ले जा रहे हैं. सूचना के बाद जम्मू पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेडिंग करने का फैसला लिया गया.


मांडा नाके के पास वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गयी. संदिग्ध वाहन नाके पर पहुंचा. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया. ड्राइवर ने इशारा को नजरअंदाज कर वाहन की गति तेज कर ली.


नाके पर तैनात हेड कांस्टेबल और एसपीओ वाहन की चपेट में आने से बाल बाल बच गये. वाहन को अपनी तरफ तेजी से आते देख पुलिस के दोनों जवानों ने कूद कर जान बचाई. ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन की सूचना आगे के नाके को दी.


पुलिसकर्मियों को मवेशी लदे वाहन से कुचलने का प्रयास 


मांडा नाके की बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे वाहन के पीछे पुलिस की एक गाड़ी रवाना हुई. पुलिस की गाड़ी मवेशी लदे वाहन का पीछा करने लगी. अपने पीछे पुलिस की गाड़ी देख मवेशी लदे वाहन का ड्राइवर घबरा गया. हड़बड़ाहट में अनियंत्रित होकर वाहन सड़क के बीचो-बीच पलट गया. वाहन का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने तीन लोगों को दबोच लिया. मौके से पुलिस ने चार मवेशियों को भी बरामद किया.


पुलिस ने मवेशी तस्करों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि मवेशी श्रीनगर ले जा रहे थे. हेड कांस्टेबल और एसपीओ की जान बचने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है. 


ये भी पढ़ें-


शोपियां के घने जंगलों में चट्टान पर मिली तीन शिवलिंग जैसी आकृतियां, क्या कहते हैं स्थानीय लोग?